सम्पादक :- दीपक मदान
शहर की सड़को की हालत खराब बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों को कर रहे चोटिल एक्सीडेंटो का खतरा बड़ा रहे जानलेवा गड्ढे। सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को भेजी लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही की शिकायत। लोकनिर्माण से जुड़े गैर जिम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण की रखी मांग। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर हरिद्वार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द हरिद्वार की सड़को को गड्ढा मुक्त करने की मांग की। अन्यथा सड़को पर उतरकर लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ विरोध जताया जाएगा। सुनील सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की सभी सड़को को ठीक किए जाने के आदेश जारी किए हुए है जिसको लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी ने भी हरिद्वार की सड़को के संबंध में लोकनिर्माण विभाग को निर्देशित किया था कि जल्द से जल्द हरिद्वार की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन अभी भी हरिद्वार की सड़के जानलेवा बनी हुई है कनखल से लेकर भूपतवाला ज्वालापुर तक कई सड़के धंस रही है कई सड़के जगह जगह टूटी हुई है जो बड़े बड़े गद्दों में तब्दील हो चुकी है जिसके कारण राहगीर चोटिल हो रहे है जानलेवा गड्ढे जनता के लिए परेशानी का कारण बन रहे है। जिसका कारण लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरहवाही है जो मुख्यमंत्री से लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी तक के आदेशों को ताक पर रखकर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है महानगर व्यापार मंडल चेतावनी देता है कि जनहित में जल्द से जल्द सड़को को गड्ढा मुक्त नही किया जाता तो सड़को पर उतरकर लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ विरोध जताया जाएगा एवं जरूरत पड़ने पर कार्यालय का घिराव किया जाएगा। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल,रवि बांगा,भूदेव शर्मा,दीपक कुमार, मनोज कुमार, सोनू चौधरी, मनोज ठाकुर, एस एन तिवारी, अनिल कुमार,गौरव गौतम,उमेश शर्मा उपस्थित रहे।