सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 1/8/22 को शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह चौहान बैंक आफ इंडिया सराय ज्वालापुर हरिद्वार ने एक लिखित तहरीर दी कि बैंक शाखा में दैनिक मजदूरी पर नियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान चकराता देहरादून द्वारा बैंक शाखा के 34 खाता धारकों से खातों में धनराशि जमा करने के लिए कुल 1286000 धनराशि ली गयी और बैंक खाता धारकों के खातों में जमा नहीं किया गया और खाता धारकों को बैंक की फर्जी रसीद बनाकर दी गई समस्त धनराशि हड़प ली इसके बाद से अर्जुन लगातार फरार है जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 425/22धारा 420,408,467,468,471, भादवी पंजीकृत किया गया
घटना का अनावरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक महोदय ज्वालापुर द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित विवेचकों को उचित दिशा निर्देश दिए गए तथा टीम गठित की गई प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सर्विलेंस, पतारसी, सुरागरसी कठिन परिश्रम कर आज दिनांक 2/8/2023 को अभियुक्त अर्जुन सिंह उपरोक्त को जो फरार होने के बाद से लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था को सर्विलांस तथा मैन्युअल पुलिसिंग सिंह से समय 8:05 बजे मंडी चौक विकास नगर जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान थाना चकराता जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक महिपाल सिंह सैनी
2- कांस्टेबल 609 महेंद्र तोमर