सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 16.12.23 को निशु कुमार ,यीशु सैनी,गोविंद सैनी द्वारा सड़क पर सरेआम मलकपुर चुंगी पार्किंग के पास पार्किंग कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा पर उतारू थे जोर-जोर से चिल्लाकर उडदंग मचाया जा रहा था जिनके द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया समझने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने जिनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 151सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
नाम पता अभियुक्त
1-निशु कुमार पुत्र सुशील कुमार
2-ईशु सैनी पुत्र मनीष सैनी
3-गोविंद सैनी पुत्र कंवर पाल निवासी गण हददीपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।