सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया के निर्देशन में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.12.23 को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें क्रमश- 1.दीपेंद्र पुत्र टेक बहादुर निवासी नेपाल, 2. कृष्णा पुत्र भीम बहादुर निवासी नेपाल, 3.राजकुमार पुत्र चंद्र बहादुर निवासी नेपाल। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा।
पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 कोतवाली चमोली कुलदीप सिंह
2. बनबीर सिंह
3. शैलेन्द्र
4. हो0गा भरत लाल