सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया के निर्देशन में वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.23 को थाना थराली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-49/2023, धारा-109/120B/436 भादवि से सम्बन्धित वारंटी वीरेंद्र सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ल्वाणी देवाल थाना थराली ज़िला चमोली को गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय द्वारा जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
पुलिस टीम-
1. उ०नि० विनोद रावत
2. आरक्षी राजेश
3. आरक्षी कृष्णा