January 11, 2025 8:49 pm

January 11, 2025 8:49 pm

5000/-रुपये के ईनामी अभियुक्त को चमोली पुलिस ने गैर जनपद से किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के फरार/वांछित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी एवं उचित वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में थाना गैरसैण पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 08/2023 धारा 363, 366ए, 120बी आईपीसी में अभियुक्त विनोद भंडारी पुत्र सुमन भंडारी निवासी ग्राम नैनी थाना थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल वांछित चल रहा था। अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था तथा अभियुक्त के द्वारा अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना भी बन्द कर दिया गया था। थाना गैरसैण पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए एवं सुर्विलांस की मदद से उक्त अभियुक्त को दिनांक 26/12/2023 को जनपद पौडी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाहि की जाएगी।

अभियुक्त – विनोद भंडारी पुत्र सुमन भंडारी निवासी ग्राम नैनी थाना थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 – 08/2023 धारा 363, 366ए, 120बी आईपीसी।

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह
2- उप निरी. संपूर्णानंद जुयाल
3- आरक्षी आनंद सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-देवेंद्र प्रजापति

निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना, पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-देवेंद्र प्रजापति