सम्पादक :- दीपक मदान
???? ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए कर्णप्रयाग पुलिस ने दिनांक 14/01/2024 को चैकिंग अभियान चलाते हुए चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति सोहित पुरोहित पुत्र स्व. पूर्णानंद पुरोहित निवासी ग्राम सेमी ग्वाड़ थाना कोतवाली कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 25 वर्ष को पोखरी मार्ग पुल कर्णप्रयाग से स्कूटी पर 155 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
???? पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्वयं भी मादक पदार्थों के नशे का आदी है और चरस को अल्मोड़ा से पहले लेकर आया था और आज पैसे की आवश्यकता होने पर रात्रि के समय में उसे किसी ग्राहक को बेचने जा रहा था।
???? बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की स्कूटी न0 UK11 B 4045 को धारा 60 एनडीपीएस एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त को मा0न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी में भेजा गया ।
बरामदगी का विवरण
155 ग्राम अवैध चरस
नाम पता अभियुक्त-
सोहित पुरोहित पुत्र स्व. पूर्णानंद पुरोहित निवासी ग्राम सेमी ग्वाड़ थाना कोतवाली कर्णप्रयाग जिला चमोली ,उम्र 25 वर्ष
मु0अ0सं0- 03/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act
पुलिस टीम-
1-व0उ0नि0 पंकज कुमार
2-हेड कां0 देवेंद्र सिंह
3-कां0 दिगपाल सिंह
4-कां0 नितिन बिष्ट