सम्पादक :- दीपक मदान
भगवानपुर। देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। शुक्रवार को रहमानिया इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे भगवानपुर के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश और डॉक्टर जीशान अली ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले भगवानपुर के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने शहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भगवानपुर के लोकप्रिय नेता व पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा संविधान प्रस्तुत कर लागू हुआ था आज का दिन बाद ही खास है। और उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को हमें हर रोज़ श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार रातोड़ी,प्रधानाचार्य सलीम अहमद, जमशेद अली,अब्दुल रहमान, सलमान ,अनुज,भूरा,सभासद अयूब अली,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।