December 23, 2024 9:29 pm

December 23, 2024 9:29 pm

समाजसेवा के लिए नई उड़ान फॉउंडेशन ने चंद्रकांति को किया सम्मानित।

वी डी टी टाइम्स सवांददाता

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ । बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में नई उड़ान फाउंडेशन कोरबा का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह एवं मुंबई के टीवी सीरियल नागिन की कलाकार महक चहल थी।कार्यक्रम के आयोजन में उषा शर्मा व पंकज की उल्लेखनीय भूमिका रही। उन्होंने बस्तर संभाग के ब्यूटीशियन पार्लर संचालक को एक मंच पर एकत्रित कर अपनी कलाकृति दिखाने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान मेकअप, मेहंदी एवं अन्य प्रशिक्षण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जगदलपुर के अंध मूक बधिर बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और श्री राम राजतिलक की झांकियां प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि महक चहल ने प्रमाण पत्र ,मेडल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसी दरमियान चारामा जिला कांकेर से आठ प्रशिक्षित बालिकाओं को लेकर आईं हिमांशु ब्यूटी पार्लर की संस्थापिका चंद्रकांति नागे ने नई उड़ान फाउंडेशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग 400 महिलाओं व छात्रों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने में अपना योगदान प्रदान दिया है। उन्हे बिलासपुर, रायपुर , अभनपुर , धमतरी, राजिम नयापारा, गरियाबंद ,जगदलपुर चारामा कांकेर में प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह, शाल श्रीफल, मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इनके सैकड़ो बच्चे कांकेर जिले में निजी पार्लर, सिलाई व्यवसाय कर रहे हैं। इसी क्रम में वे नई उड़ान फाउंडेशन कोरबा की उषा शर्मा के सानिध्य में अपने साथ लगभग 16 बहनों को व्यवसाय करने का प्रशिक्षण देकर पूरे बस्तर संभाग मे नई प्रेरणा दी है। उनके कार्य को देखते हुए नई उड़ान फाउंडेशन ने उन्हें विशेष प्र्दान किया। उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह मेडल के साथ-हाईसस्टा फेशियल मशीन, मेकअप रिंग लाइन , मेकअप ट्रॉली बैग से सम्मानित किया गया। हिमांशु ब्यूटी पार्लर अकादमी की संचालिका चंद्रकांति नागे ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुधा भूतड़ा, प्रमिला साहू, गायत्री साहू , प्रभा देवांगन, मनीष भी शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *