सम्पादक :- दीपक मदान
विधायक मदन कौशिक को महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से रखी मांग। हरिद्वार की पौराणिकता, जनहित व्यापारिहितो का रखा जाए पूरा ध्यान। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विधायक मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि कोरिडोर डी पी आर तैयार करने वाली एजेंसी को हरिद्वार के छोटे से बड़े प्रत्येक व्यापारी के व्यापार हितों का ध्यान रखते हुए डी पी आर तैयार करनी चाहिए जिससे किसी भी व्यापारी का अहित हुए बिना हरिद्वार की पौराणिकता का विशेष ध्यान रखते हुए जनहित में डी पी आर बने। सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार एक सीधी रेखा में बसा छोटा सा शहर है जिसके एक तरफ गंगा दूसरी तरफ पहाड़ है। शेष हिस्से में बसा शहर बाजार और उसमे ही रियाइश उसको ध्यान रखते हुए सभी संस्थाओं, व्यापार मंडलों, धर्मशाला, होटल एसोशियन, जनप्रतिंधियों से वार्ता कर डी पी आर पर कार्य किया जाए। जिसमे गंगा किनारे खाली जमीन पर घाटों पर विस्तार करके , अन्य स्थानों कर खाली पड़ी जमीनों पर एक भव्यता का रूप देकर आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छी व्यवस्था दी जा सकती है।जिससे किसी का भी कोई नुकसान न हो और अहित न हो एक अच्छी व्यवस्था जनहित में मिल सकती है। इस और डी पी आर बनाने वाली एजेंसी सभी की राय लेकर प्लान तैयार करे। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री से महानगर व्यापार मंडल हरिद्वार व्यापारी हित में मांग रखते हुए डी पी आर बनाने वाली एजेंसी से वार्ता करने की अपील करता है। महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हरिद्वार में हर वर्गीय व्यापारी छोटा बड़ा यात्रियों पर ही निर्भर है और सालो से कई पीढ़ियों के जमाए व्यापार से अपना घर चलाता है । उसके लिए उसका व्यापार ही जीवन है और सरकार हमेशा व्यापारी हित में ही कार्य करती आई है । सरकार को व्यापारिहितो का ध्यान रखते हुए एक अच्छी व्यवस्था श्रद्धालुओं को देने के हिसाब से प्लान पर एजेंसी को डी पी आर तैयार करने के लिए निर्देशित करना चाहिए जिससे हर वर्गीय व्यापारी का कोई भी अहित न हो और अच्छी सुगम व्यवस्था भव्यता के साथ दिखाई दे। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, अनिल कुमार, मनोज ठाकुर, राहुल अरोड़ा,मनोज चौहान उपस्थित रहे।