सम्पादक :- दीपक मदान
अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त सलीम को सट्टे की खाईवादी करते हुए सट्टा सामग्री व ₹2120 नगदी के साथ दबोचा गया । जिस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया जिसके विरुद्ध अन्य विधि कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
सलीम पुत्र इदरीश निवासी सैनीपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
बरामद माल
1-2120 रुपए
2- सट्टा पर्चा
पुलिस टीम
1- H.C मनोज मिनांन
2 कांस्टेबल 857 उत्तम