सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा दिनांक 06 फरवरी 2024 को थाना गैरसैण का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष, थाने मे लगाये गये सीसीटीवी, थाने के समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टर, अस्लाहो एवं आपदा संबंधी उपकरणो का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी ली गयी तत्पश्चात महोदया द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिए गए-
???? सर्वप्रथम महोदया द्वारा गार्द कमान्डर उप0नि0 संपूर्णानंद जुयाल के नेतृत्व में सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। महोदया द्वारा सलामी गार्द की सराहना की गयी।
???? थाना परिसर का भ्रमण करते हुए महोदया द्वारा थाना कार्यालय, बैरक, हावालात, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था निरन्तर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
???? महोदया द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से शस्त्राभ्यास के साथ शस्त्रों के खोलने-जोड़ने की ड्रिल करायी गई तथा समस्त उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के बारे में बेसिक जानकारी रखने व तथा नियमित रूप से शस्त्राभ्यास कराये जाने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किये जाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
???? थाने को उपलब्ध सरकारी सम्पत्ति एवं आपदा उपकरणों का सदुपयोग करने तथा प्रत्येक पुलिस कर्मी को आपदा उपकरणों के संचालन व आपदा उपकरणों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करने हेतु समय-समय पर आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
???? थाने के मालखाने में रखें अभियोगों से संबंधित मालों तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों की जानकारी लेते हुए लंबित माल एवं वाहनों को शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए गए।
???? थाना अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए ग्राम अपराध रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, 107/116 सीआरपीसी, 110 जी0 सीआरपीसी व अन्य अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।
???? थाने के CCTNS कार्यालय व अन्य अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए ऑनलाइन पोर्टलों पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर शीघ्र शिकायतों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
???? महिला हेल्प डेस्क की पत्रावालियों का अवलोकन करते हुए महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण तथा लम्बित शिकायतों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
???? थाने में जनपद व मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को और अधिक प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा जनपद में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अधिक से लोगों को यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाये के निर्देश दिए गए।
???? चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग व पिकेट बढ़ाने तथा रात्रि गस्त की नियमित चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
???? थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षकों को आवटिंत विवेचनाओं व लम्बित विवेचनाओं की जानकारी लेते हुए लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने, जांच/शिकायती प्रार्थना पत्रों को बेवजह लम्बित न रखने, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ई-चालान में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गये।
???? गैर जनपद या प्रान्तों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी/दबिश से पूर्व स्थानीय पुलिस की मदद लेने एवं पुलिस टीम को भली-भांति ब्रीफ कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए की अस्लाह/कारतूस आदि कार्यशील स्थिति में है। हमले की सम्भावना के दृष्टिगत पूर्ण सतर्कता बरती जाएं एवं टीम लीड मेम्बर की सपोटिंग हेतु अन्य टीम सदस्य पूरी तरह तैयार रहें, उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, थानाध्यक्ष गैरसैण ध्वजवीर पंवार, आशुलिपिक (एसआई. एम.) मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।