सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 06.02.2024 की रात्रि में कोतवाली रानीपुर पुलिस को सिटी कन्ट्रोल रूम से टिबडी कालोनी रानीपुर में झगडे की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो रोहित कुमार व भानू प्रताप नशे में कॉलर मान सिंह के साथ गाली गलौच कर आमदा फौजदारी हो रहे थे। काफी समझाने पर भी दोनों के न मानने पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 में हिरासत में लिया गया। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवरण आरोपित-
1- रोहित कुमार पुत्र तिलक राज निवासी बंगाली रोड टिबडी रानीपुर हरिद्वार
2- भानू प्रताप पुत्र राम स्वरुप निवासी म0न0 277 टिबडी रानीपुर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1. हे0का0 चन्द्रशेखर
2. का0 अमित चौधरी