December 24, 2024 8:54 am

December 24, 2024 8:54 am

मां सरस्वती पूजन /बसंतोत्सव के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में धूमधाम से मनाया विद्यारंभ संस्कार।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में मां सरस्वती पूजन /बसंतोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागतों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल, विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल, अभिभावक बंधु, प्रबंध समिति के सदस्य, अमरनाथ सैनी शिशु मंदिर के प्रबंधन के सदस्य,

शिशु मंदिर प्रबंधक रणधीर, शिशु मंदिर कोषाध्यक्ष विष्णु, प्रधानाचार्य कमल रावत, श्रीमती हिमानी शर्मा (पूर्व छात्रा विद्या मंदिर) यजमान के रूप में नीरज, लीना एवं छात्र संसद तथा कन्या भारती के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अगले चरण में हवन यज्ञ के द्वारा विद्यारम्भ संस्कार का प्रारंभ किया गया।

 

 

हवन यज्ञ में रूद्र प्रताप शास्त्री , तारा दत्त जोशी , दिनेश तथा मनीष शर्मा पुरोहित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी को बसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा सभी अभ्यागतों का विद्यालय में उपस्थित होने पर हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज बसंतोत्सव के साथ-साथ वीर हकीकत बलिदान दिवस भी है और यह भी बताया कि किस प्रकार वीर हकीकत ने अपने धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया ।

उन्होंने कहा कि पतंग जब तक उड़ती है जब तक डोर से बंधी रहती है इस प्रकार भारत का अस्तित्व जब तक बना रहेगा जब तक वह अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ है किसी भी कारण से हमें अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए।आज से विद्यालय में नए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं कोई भी नए छात्र छात्रा नए प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कार्यक्रम में संपूर्ण विद्या मंदिर एवम शिशु मंदिर का विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *