December 23, 2024 10:56 pm

December 23, 2024 10:56 pm

युवा चौपाल कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ऋषिकेश ने किया एक कार्यक्रम का आयोजन।

रमन अग्रवाल की खास रिपोर्ट

युवा चौपाल कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ऋषिकेश ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की लोगों को जानकारी दी। शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित वृंदावन आश्रम में आयोजित कार्यक्रम संयोजक व मण्डल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री ऋषिकेश जगावर सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान जिला सह आईटी प्रभारी रमन अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश को FRAGILE 5 देश की श्रेणी से टॉप 5 देशो की श्रेणी में लाया गया। जो एक बड़ी उपलब्धि है। कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं ने देश के हर नागरिक को अपने आप में सक्षम बनाने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य रहता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिले। जिसके लिए पार्टी का कार्यकर्ता सदैव जनता के बीच में रहता है। इस दौरान रमन अग्रवाल ने युवाओं से अबकी बार 400 पार का नारा लगवाया। और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा की धामी सरकार ने नकल विरोधी कानून लाकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में जाने से रोका है वह सुरक्षित किया है। चौपाल में मण्डल महामंत्री शरद तोमर , अभिनव पाल, कार्यक्रम संयोजक मोहित बिट्टू , दिलीप मधेसिया,रिंस पाल,रितिक पाठक,आशीष कुमार,समर ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *