December 25, 2024 8:53 am

December 25, 2024 8:53 am

लाभार्थी सम्मान समारोह में पहुंच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलौर में किया करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सरकारी एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाइयों से सख्ती से निमता जाएगा तथा नुकसान की भरपाई भी उन्ही से की जाएगी।मंगलौर स्थित गुड मंडी में विकास योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोक कल्याणकारी कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है।क्षेत्र की 70 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है,आमजन के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं।आज किसी भी सरकारी योजना में दलालों की दुकान नहीं चल रही है।सरकार सीधे लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है।हल्द्वानी के बनभूलपूरा में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दंगाइयों से सख्ती के साथ निमटने के आदेश दिए गए हैं।कानून को अपना कार्य किया है तथा आरोपित सहित सभी दंगाइयों को जेल भेजा जा चुका है,किसी को भी कानून का उल्लंघन करने एवं अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी तथा हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उनके संपत्ति भी जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ०रमेश पोखरियाल निशंक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व डॉक्टर कल्पना सैनी,पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व देशराज कर्नवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश पंवार,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,पवन तोमर,सुशील राठी,डॉ०मधु सिंह,सुशील त्यागी,अनीस अहमद, ऋषिपाल सिंह बालियान तथा अनीस कस्सार से आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अल्पसंख्यक समाज के लोग भी पहुंचे बड़ी संख्या में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अफजाल अली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विचार सुनने गुड मंडी पहुंचे।मोर्चा जिलाध्यक्ष अफजाल अली ने बताया कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा पोषित योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को मिल रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी तथा अल्पसंख्यक समाज का रुझान भी पूरी तरह से भाजपा की ओर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश