December 23, 2024 9:35 pm

December 23, 2024 9:35 pm

पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया थाना थराली का वार्षिक निरीक्षण।

सम्पादक :- दीपक मदान

???? निरीक्षण से पूर्व सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। सलामी गार्द में नियुक्त कर्मियों द्वारा उच्च कोटि के प्रदर्शन पर नगद पुरुस्कार दिया गया। तत्पश्चात महोदया द्वारा सम्पूर्ण थाना व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। थाना कार्यालय के निरीक्षण करते हुए थाने के सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया व रजिस्टरों का सही ढंग से अभिलेखीकरण हेतु निर्देशित किया गया।

???? आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशे का अवैध कारोबार करने वालों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने एवं बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वालों व शस्त्र लाइसेंस धारकों का शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

???? आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पूर्व आदतन अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

???? आपदा प्रबन्धन उपकरणों का निरीक्षण कर इनके उपयोग की जानकारी सभी कार्मिकों को होने के निर्देश देते हुए एसडीआरएफ के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए।

???? थाने पर उपस्थित सभी विवेचकों के स्तर पर लम्बित विवेचनाओं की विवेचकवार समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणदोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये गये।

???? थाने पर उपलब्ध असलहों, दंगा नियत्रण उपकरणो तथा आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से वैपन हैण्डलिंग करवाई गई, साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को नियमित रूप से थाने में मौजूद शस्त्रों की साफ-सफाई करवाने तथा अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी हैण्डलिंग का अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।

???? थाने पर उपलब्ध क्राइम किट बॉक्स से थानाध्यक्ष द्वारा फिंगर प्रिन्ट लिये जाने का डेमो करवाया गया।

???? थाने में पडे लम्बित माल मुकदमाती तथा लावारिस मालों के निरीक्षण के दौरान उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा एमवी एक्ट व लावारिस मालों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।

???? महिला हेल्प डेस्क की पत्रावालियों का अवलोकन करते हुए महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लम्बित शिकायतों व गौरा शक्त्ति एप में थाने स्तर पर किये गये रजिस्ट्रेशन व गौरा शक्ति एप पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा- निर्देश निर्गत किये गये।

???? थाने के CCTNS कार्यालय व अन्य अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आनलाइन पोर्टलों पर आने वाली शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए

???? महोदया ने थाना परिसर में फलदार व छायादार वृक्ष रोपित कर वृक्षारोपण के लिए पुलिसकर्मियों को किया प्रेरित।

इस दौरान थानाध्यक्ष देवेन्द्र पंत व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *