सम्पादक :- दीपक मदान
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा हर की पैडी क्षेत्र से अभियुक्त घनश्याम पुत्र तारानाथ निवासी रामगढ खडखडी, कोतवाली नगर हरिद्वार को 22 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त का नाम पता-
1- घनश्याम पुत्र तारानाथ निवासी-रामगढ खडखडी, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-30 वर्ष
बरामदगी-
22 पव्वे देशी शराब
पुलिस टीम-
कानि0 1053 मान सिंह
कानि0 579 रमेश चौहान