December 24, 2024 8:47 am

December 24, 2024 8:47 am

मनकामेश्वरी मंदिर में महाशिवरात्रि पर संकीर्तन में बड़ी संख्या में देर रात तक झूमे भक्तजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।मन्कामेश्वरी दुर्गा मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्य यजमान मनोज कुमार जैन,धर्मपत्नी अलका व जैन परिवार ने मंदिर आचार्य द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भव्य रुद्राभिषेक दूध,दही,शहद,पंचामृत व शिव प्रिय बेलपत्रों,भांग धतूरा आदि बिल्वपत्र व सहस्त्र फूलों से विधिवत शिवशक्ति पूजा-अर्चना कराई।तत्पश्चात आरती की गई व एकत्रित भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया एवं मंदिर में तीनों पहर मंत्रोउच्चरण के साथ भगवान शिव महाशक्ति का रुद्राभिषेक हुआ तथा शाम को मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि संकीर्तन का आयोजन हुआ।शिव संकीर्तन में सहारनपुर से पधारे पंडित गोविंद बखानस द्वारा संगीतमय भजनों पर एकत्र भक्तजन झूम कर नाचे।मंदिर आचार्य आर्यदि ने भगवान शिव व शक्ति के पुनर्जन्म व जन्मों जन्म साथ की कथा सुना भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,भाजपा नेता सौरभ भूषण शर्मा,एडवोकेट नवीन कुमार जैन व विभोर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। एडवोकेट नवीन कुमार जैन द्वारा सभी को पटका पहन कर सम्मान किया गया।पूजा अर्चना में उषा वर्मा,संगीता गर्ग,रेखा जैन,दीपा जैन,ईशा जैन,रजनी कौशिक,अनुज कुमार जैन,अवनीश गर्ग,डॉ०बीएल अग्रवाल,नैना,वर्णिका,यश, क्रिश,कृष्णा आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *