December 23, 2024 8:07 pm

December 23, 2024 8:07 pm

हरिद्वार पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी।

सम्पादक :- दीपक मदान

वादी मुकदमा संतू निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने थाना झबरेडा में तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि उनकी नाबालिक पोती उम्र 14 वर्ष के साथ मुबारिक उर्फ भूरा पुत्र मांगा निवासी-कैराना जनपद शामली उ०प्र० द्वारा अपहरण कर बलात्कार किया गया हैl SSP हरिद्वार द्वारा उपरोक्त गम्भीर व संवेदनशील प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष झबरेडा को तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त मुबारिक उर्फ भूरा की गिरफ्तारी कर जेल भेजने हेतु निर्देशित किया गया था आदेश के अनुपालन में थाना में अभियुक्त मुबारिक विरूद्ध मु०अ०सं०-80/2024 धारा-363,376(3) भादवि0 व 3क/4(2) पोक्सो अधिनियम कायम व पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के काफी प्रयास करने पर भी अभियुक्त अपने स्थान बदलते रहाl SSP हरिद्वार द्वारा अभियुक्त मुबारिक की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का इनाम घोषित करते हुए अभियुक्त मुबारिक की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित की गई पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी- पतारसी व मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर सम्भावित स्थानो पर दबिश देते हुए दिनांक-09.03.2024 अभियुक्त मुबारिक को देवबंद सहारनपुर बार्डर से धर दबोचने में सफलता प्राप्त की गई l

नाम पता अभियुक्त
मुबारिक उर्फ भूरा पुत्र मांगा निवासी-ग्राम जन्देहडी कैराना थाना कैराना जनपद शामली उ०प्र०

पुलिस टीम
01. अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
02. म०उ०नि० अंशू चौधरी
03. कानि० बंसत कुमार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *