सम्पादक :- दीपक मदान
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की विशेष शिविर के चौथे दिन छत्रपति शिवाजी ग्रुप के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया।
जिसमें छात्राओं के द्वारा रंगोली जनजागरूक रैली, जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें परियोजना सत्र मेंआचार्य जयपाल सिंह,आचार्या नेहा वर्मा, प्रियंका पटवाल, काजल कैंतुरा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा कार्यक्रम
अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जयपाल सिंह ने आग्रह किया कि अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक वृक्ष में अवश्य लगाना चाहिए। नेहा वर्मा ने बताया कि वृक्ष हमारे लिए किस प्रकार आवश्यक है यह हम सभी को
प्राणवायु प्रदान करने वाले होते हैं। बौद्धिक सत्र में रोहित कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर कोर कॉलेज ऑफ़ रूड़की रोहित कुमार ने बताया कि छात्रा को अपने सामाजिक जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझना चाहिए एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस विषय पर जोर देते अपनी बात को रखा इस अवसर पर आचार्य हेमा जोशी, मंजू सिंह, दिनेश लीला शर्मा, सिमरन, दीपक कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, प्रवीण कुमार, छात्र आरुषि ,तमन्ना ,पायल ,दिव्यांशु तनिष्क आदि सभी छात्र उपस्थित रहे।