सम्पादक :- दीपक मदान
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन वीर हकीकत राय ग्रुप द्वारा डिजिटल /मीडिया साक्षरता अभियान चलाया।
परियोजना सत्र में मुख्य अतिथि सुरेश सेवा प्रमुख खंड बहादराबाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आचार्य इंदु सिंह ,दीप्ति नेगी ,कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजोत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सुरेश कुमार जी ने छात्र को बताया कि हमें किस प्रकार सेवा भाव से कार्य करना चाहिए आचार्य इंदु सिंह ने छात्रा को डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी प्राप्त कराई छात्राओं ने गांव में जाकर डिजिटल इंडिया साक्षरता अभियान चलाया जिसमें लोगों को जागरुक किया बौद्धिक सत्र में डॉक्टर प्रीतशिखा,प्रिंसिपल केयर कॉलेज आफ नर्सिंग ,आर. के शर्मा निदेशक केयर कॉलेज आफ नर्सिंग उपस्थिति रहे।
जिन्होंने छात्र को अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई और किस प्रकार नारी शक्ति हर क्षेत्र में कार्य कर रही है इस विषय पर अपने विचार रखें बच्चों ने केयर कॉलेज आफ नर्सिंग में विजेइट की ओर बहुत कुछ सीखा।कार्यक्रम मेंअचार्य प्रवीण कुमार, अंकेश कुमार रामशरण,तिग्मांशु , कीर्ति शर्मा, सुषमा चंदोला, दीप्ति पाठक, मनीष शर्मा ,सुमन त्यागी, प्रतिभा जोशी, लीना शर्मा ,रजत सिंह सिमरन सैनी एवं छात्र बालिका कमांडर अनुष्का ,गरिमा ,प्रियांशी, गरिमा, दिव्यांशु, हर्षित, कन्हैया आर्यन आदि सभी उपस्थित रहे।