December 24, 2024 8:35 am

December 24, 2024 8:35 am

त्रिवेंद्र रावत से है व्यापारियों को बहुत उम्मीदें – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

व्यापारी सवांद में महानगर व्यापार मंडल ने लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत को मदन कौशिक की उपस्थिति में 9 सूत्रीय ज्ञापन सोपा। त्रिवेंद्र रावत एवं मदन कौशिक ने दिया आश्वासन व्यापारियों की उम्मीदों पर उतरेगी भाजपा सरकार और हरिद्वार प्रत्याशी। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि होटल वैभव ग्रांड पर व्यापारियों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को व्यापारियों की मुख्य मांगो को लेकर जिसमे व्यापार नीति आयोग गठन की मांग रखी जो महानगर व्यापार मंडल लंबे समय से उठा रहा है जिस पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजे जा चुके है।साथ ही कोरिडोर योजना को खाली भूमि पर बनाने की मांग जिससे किसी व्यापारी का अहित या स्थान परिवर्तन न हो साथ ही व्यापारियों के विरोध को देखते हुए हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए पॉड कार परियोजना का अन्य शहर स्थानांतरण , व्यापारियों के लिए पेंशन, आकस्मिक परिस्थिति बीमा, बिजली पानी के बिलों में छूट, जी एस टी की न्यूनतम लिमिट बड़ाने की मांग के साथ 9 सूत्रीय ज्ञापन देकर हर संभव सहयोग का आश्वासन त्रिवेंद्र रावत को दिया। सुनील सेठी ने कहा कि मोदी सरकार व्यापारियों के लिए नई नई योजनाएं ला रही है निश्चित ही सरकार व्यापारियों के लिए अच्छा कार्य कर रही इसमें कोई दो राय नहीं है व्यापारी वर्ग भी अधिकतर भाजपा के विश्वास पर व्यापार चला रहा है और हमे उम्मीदें है कि लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत भी व्यापारिहित्त में सांसद बनने के बाद अच्छे निर्णय लेंगे जिससे व्यापारियों का हित होगा। मुख्य रूप से वरिष्ट व्यापारी नेता अनिरुद्ध भाटी,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राजकुमार वर्मा, कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश भारद्वाज,सिंहद्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष हरमीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,अजितेश कुमार,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल,विनेश शर्मा,सुनील मनोचा, वासु पाराशर,आकाश भाटी,आशीष जैन, अर्चित चौहान,राकेश सिंह,नंदकिशोर पांडे, अनिल कोरी,सुनील कुमार,नदलाल शर्मा, लक्की सिंह, सोनू चौधरी, एस के सैनी, आशीष अग्रवाल, दीपक कुमार, राजेश अरोड़ा,राहुल शर्मा , एस एन तिवारी, मनोज ठाकुर एवं महानगर से सेकडो व्यापारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *