December 24, 2024 5:32 am

December 24, 2024 5:32 am

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज से0 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में विद्यालय की आचार्या श्रीमति सुमन त्यागी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया सम्मान समारोह का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनाँक 31 मार्च 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज से0 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में विद्यालय की आचार्या श्रीमति सुमन त्यागी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अभ्यागतों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या सुनमी ने किया। सभी अभ्यागतों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य बृजेश कुमार ने करवाया। विद्यालय के आचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि सुमन त्यागी सन 2011 से हमारे विद्यालय से जुड़ी हैं। आज इनका सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबंध समिति सदस्य प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने सुमन त्यागी जी के सुखी और स्वस्थ जीवन की मंगल कामना ईश्वर से की। विद्यालय की ओर से सुमन त्यागी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवांगी ने योगा नृत्य एवम मेधा ने सांस्कृतिक नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। अपनी विदाई पर श्रीमती सुमन त्यागी ने कहा कि विद्यालय में कार्य करते हुए उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला । सभी के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार आजीवन उन्हें याद रहेगा। विद्यालय की आचार्या श्रीमती हेमा ने कहा कि आपने अपने कार्यकाल में विद्यालय के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भरपूर सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के आचार्य दीपक कुमार ने बताया कि श्रीमती सुमन त्यागी ने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े अनुशासन का परिचय दिया और सभी कार्य बड़ी निष्ठा से सम्पन्न किए गए। कार्यक्रम में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने कहा कि व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता एक दायित्व खत्म होता है तो अनेकों दायित्व और आ जाते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आगे भी अपना पारिवारिक दायित्व इसी प्रकार निभाएंगे । इस अवसर पर अजय(विद्यालय सह प्रबंधक विद्या मंदिर), डॉ शिव शंकर जायसवाल (प्रबंधक विद्या मंदिर), अजय (उप प्रधानाचार्य जी विद्या मंदिर मायापुर), शेर सिंह रावत (विद्यालय अध्यक्ष शिशु मंदिर), भगवतशरण (कोषाध्यक्ष विद्या मंदिर), कमल सिंह रावत ( प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर), लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर), सुमन त्यागी का समस्त परिवार एवम समस्त आचार्य परिवार (सरस्वती विद्या / शिशु मंदिर) उपस्थित रहा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *