सम्पादक :- दीपक मदान
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि) तस्करी करने वाले अभि0गणो के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा उपरोक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के संबंध में अवगत कराया गया।दिनांक 03/04/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए 01शराब तस्कर शीला पत्नी जनेश्वर निवासी ग्राम फेरुपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को 54 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ तहसील रोड निकट कुमार धर्मशाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 348/2024 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
शीला पत्नी जनेश्वर निवासी ग्राम फेरूपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1-54 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
पुलिस टीम
1-म0का0 जयमाला
2-म0का0पूनम
3-का0808 हसलवीर रावत
4- का0474 राजेश बिष्ट