सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 03.04.24 को फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मण सिंह निवासी मल्ला नैग्वाड़ गोपेश्वर के मकान के ऊपर एक विशालकाय वृक्ष गिर गया है। अतः सहायता हेतु फायर सर्विस रेस्क्यू टीम भेजें। इस सूचना पर फायर स्टेशन गोपेश्वर से फायर सर्विस रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु आवश्यक उपकरणों के सहित रवाना हुई मौके पर जाकर देखा तो एक विशालकाय वृक्ष तेज हवा के कारण जड़ से टूटकर मकान के ऊपर गिर गया था। जिसके कारण पैदल मार्ग पर लगी रेलिंग टूट गयी व मकान को काफी खतरा हो गया था। फायर सर्विस रेस्क्यू टीम ने वुडन कटरों की सहायता से उक्त वृक्ष को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट छांट कर मकान की छत से पेड़ की शाखाओं को हटाकर मकान को सुरक्षित किया गया। भवन स्वामी एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तत्काल व तत्परता से कार्यवाही करने के लिए फायर सर्विस रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया गया।
फायर टीम विवरण- 1.चालक नरेश सिंह, 2. एफएम अनूप सिंह, 3.एफएम पंकज