सम्पादक :- दीपक मदान
एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में डाॅ. सुगन्धा वर्मा को काॅलेज के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज तथा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बुके एवं माँ मनसा देवी की चुनरी देकर सम्मानित किया ।
डाॅ. सुगन्धा वर्मा को महंत श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पटका देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि सुगन्धा प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा और लोकप्रिय शिक्षिका रहीं है।
डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने आर्शीवाद प्रेषित करते हुए बताया कि डाॅ. सुगन्धा वर्मा का उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विषय में चयन हुआ हैं। डाॅ. सुगन्धा वर्मा पूर्व में एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज की छात्रा रह चुकी हैं तथा वर्तमान में एस.एम.जे.एन. काॅलेज में वाणिज्य विभाग में अध्यापिका हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने भी सुगन्धा के शिक्षकीय गुणों की सराहना की और कहा कि वे आगे भी महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहेगी।
कैरियर काउसिंलिग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि रोजगार प्राप्त करने में एस.एम.जे.एन. काॅलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है और डाॅ. सुगन्धा वर्मा का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है। इस अवसर पर डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, एम.सी. पाण्डेय, डाॅ. विजय शर्मा, सुषमा नयाल, एम सी पांडे, डॉ लता शर्मा, मोना शर्मा,डॉ अनुरिषा , डॉ आशा शर्मा, पदमावती तनेजा आदि उपस्थित रहें।