सम्पादक :- दीपक मदान
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम गोपेश्वर/गौचर के फायर कर्मियों द्वारा गौचर हेलीपैड पर युद्ध अभ्यास कर रहे भारतीय वायुसेना एवं भारतीय आर्मी के अधिकारी/कर्मचारी गणों को साथ में लेकर संयुक्त रूप से ड्रिल एव प्रशिक्षण का अभ्यास किया गया। सभी जवानों को आग बुझाने व प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधि व आग लगने पर किस प्रकार से जनहानि को कम किया जा सकता है के बारे में बताया गया तत्पश्चात अवगत कराया गया कि समय-समय पर ड्रिल एवं अभ्यास करते रहे। कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर कर्मचारी ही प्रथम रिस्पांडर का कार्य करते हैं आग लगने पर यदि समय रहते काबू कर लिया गया तो एक बहुत बड़ी जन और धन की क्षति को होने से बचाया जा सकता है।