सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत दिनांक 14.04.2024 की रात्रि में कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते पुलिस टीमो द्वारा बैरियर नं0 06 के पास से आरोपी आजाद पुत्र स्व0 नत्थू को पकड़ कर कुल 52 पव्वे देशी शराब की बरामदगी गयी, तथा आरोपी मेहताब पुत्र असगर को मकीनो कम्पनी के पास से पकड़ा गया उसके कब्जे से 50 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1-आजाद पुत्र स्व0 नत्थू नि0 जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार।
2- मेहताब पुत्र असगर नि0 जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार।
बरामदगी
कुल 102 पव्वे देशी शराब
पुलिस टीम
1. कां0 करम सिंह,
2. कां0अजय,
3. कां0 राजेन्द्र रौतेला,
4. कां0 संजय रावत,