December 23, 2024 10:27 pm

December 23, 2024 10:27 pm

ज्वालापुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 02अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 20/04/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 02व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का चालान अंतर्गत धारा 107/116/151 सीआरपीसी कर आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-रामवीर पुत्र डालचंद निवासी नया गांव निकट जुर्स कंट्री कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

2-दीपक पुत्र विजय निवासी बाल्मीकि बस्ती निकट छोटा रविदास मंदिर कोतवाली बेलापुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1-हे0का0 हिमेश चंद्र
2-का0890 हेमंत पुरोहित
3-का0473 रविन्द्र वर्मा
4-का0514 मनोज डोभाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *