सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 25.04.2024 को वादी सतीश वशिष्ट पुत्र रूप चन्द वशिष्ट निवासी पुरानी तहसील नकली चाय वाली गली रूड़की ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि मेरी रामपुर रोड़ स्थित लोहा सरिया स्क्रेप की दुकान के अन्दर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहा ग्रील गेट, सरिया व खिड़किया आदि समान चोरी हो गया है जिसके सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर माल मुल्जिमान की तलाश/गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्ववारा घटनास्थल एवं आस-पास आने-जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई । परिमाण स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक-25.04.2024 को देर सूचना पर आरोपी 1- नसीब पुत्र शफीक, 2. राजू कश्यप पुत्र फूल सिंह को लोहा सामान के साथ खंजरपुर रूड़की से पकड़ा गया।
नाम पता आरोपी
1. नसीब पुत्र शफीक निवासी मक्का मस्जिद के पास गुलाब नगर थाना कोत0 गंगनहर जनपद हरिद्वार।
2. राजू कश्यप पुत्र फूल सिंह निवासी गली न0-09 कृष्णा नगर रूड़की थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
बरामद सामान का विवरणः-
1. 02 पुरानी ग्रील
2. 04 सरिये के टुकड़े
3. 01 खिड़की डबल फ्रेम
4. 02 पुरानी खिड़की का फ्रेम
5. 01 शटर की चैनल
6. 01 लोहे का पाइप
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विपिन कुमार
2. हे0का0 195 दुर्गा प्रसाद
3. का0 879 राकेश राणा