December 23, 2024 9:22 pm

December 23, 2024 9:22 pm

100 पव्वे देशी शराब के साथ 01तस्कर को शराब परिवहन करते मय स्कूटी न0 Uk08AH 3054 के साथ धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

जनपद हरिद्वार में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 26/04/2024 को आरोपी अंजू पुत्र समय सिंह को 100 पव्वे देशी शराब के साथ स्कूटी Uk08 AH 3054 नम्बर की स्कूटी से परिवहन करते सेक्टर 2 से भगत चौक के मध्य से पकड़ा गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी
अन्जू पुत्र समय निवासी म.न096मौ0बटोल थाना देवबन्दी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला हरदोन जगदीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ।

बरामदगी
1-100 पव्वे देशी शराब
2-स्कूटी स0Uk08AH 3054

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक वीरेंद्र नेगी
2-का0809 संजय राणा
3-का0 456 अरुण कोटनाला

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *