सम्पादक :- दीपक मदान
आदित्यम सेवा ट्रस्ट द्वारा विगत 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक गोविंद देव मंदिर, जयपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुई।श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ पर आसीन आदित्य
गोस्वामी महाराज, प्रमुख निज अंग सेवारत राधारमण लाल मंदिर वृंदावन के श्रीमुख से रस धारा प्रवाहित हुई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया महाराज श्री ने भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर
विवश कर दिया वृंदावन से पधारे ब्राह्मणों ने नित्य यजमानों से दैनिक पूजन कराकर उनको शुभाशीष प्रदान किया 30 अप्रैल को हवन,पूर्णाहुति करा कर कथा के विश्राम उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें 108 संतों को प्रसाद वितरण किया गया और सभी भक्तों ने भी भोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।