December 23, 2024 10:27 pm

December 23, 2024 10:27 pm

नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में दिनांक 01.05.2024 से पुनः 02 माह हेतु गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली  सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 04/05/2024 को क्षेत्राधिकारी चमोली/नोडल अधिकारी “ऑपरेशन स्माइल” अमित कुमार सैनी द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद स्तर पर गठित “ऑपरेशन स्माइल” टीम के सदस्यों, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, समाज कल्याण विभाग,श्रम विभाग,चाइल्ड हेल्प लाइन, चिकित्सा विभाग इत्यादि विभाग के सदस्यों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। “ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद स्तर पर 02 टीमों (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) का गठन किया गया है, टीमों को गुमशुदाओं का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके आधार पर टीम द्वारा ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना हो जैसे शैल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि सम्भावित स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया जायेगा एवं गुमशुदाओं की सकुशल बरामदगी की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम को निर्देशित किया गया कि नाबालिग गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के मिलने पर उनकी काउन्सलिंग करायेंगे एवं उनके परिजनों से मिलकर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका निस्तारण के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें। “ऑपरेशन स्माइल” टीम की सहायता के लिए टेक्निकल सहयोग हेतु सर्विलांस सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों से भी समन्वय कर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त गोष्ठी में श्रीमती हेमलता भट्ट (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति), पान सिंह रावत (बाल कल्याण समिति), श्रीमती रजनी पंवार व श्रीमती नीलम कठैत (चाइल्ड हेल्पलाइन),  हरपाल सिंह (समाज कल्याण विभाग), कुलदीप सिंह (श्रम विभाग), श्रीमती नीलम नेगी (स्वास्थ्य विभाग), श्रीमती शोभा ( महिला एवं बाल विकास विभाग) मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *