सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 10.03.2024 को अंशुल कुमार ने लिखित तहरीर दी कि वी मार्क कंपनी सिडकुल की पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी हो गई है तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांक 04/05/2024 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुकदमा उक्त में तलाश माल मुलजिमान व मोटरसाइकिल की मामूर थे तो सूचना पर पीपल चौक रावली महदूद से अनुज पुत्र सुरेश निवासी दुर्गेशपुर पुनेरी थाना नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकडा गया।
नाम पता आरोपी
अनुज पुत्र सुरेश निवासी दुर्गेशपुर पुनेरी थाना नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी
एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट् रंग काला व लाल
पुलिस टीमः-
1. अ0उ0 नि0 संजय चौहान
2. कांस्टेबल 1352 ललित बोरा