आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चमोली पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए रुट डायवर्जन व साइन बोर्ड।
चारधाम यात्रा-2024 के सफल संचालन व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चमोली पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यात्रा मार्गों पर रुट डायवर्जन व अन्य यातायात सम्बन्धी साइन बोर्ड लगाए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) के कुशल निर्देशन में चमोली पुलिस चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु कटिबद्ध है। चारधाम यात्रा मार्गों से जुडे जनपद के सभी थाना व चौकियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए है। जिससे बाहर से आने वाले यात्री वाहन चालकों को यात्रा रूट की सही जानकारी प्राप्त हो सकें। हर दिन सैकड़ों यात्री श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आते है। यात्रा मार्ग से जगह-जगह कई लिंक मार्ग भी जुड़े हैं। जहां दिशा सूचक बोर्ड न होने से यात्री भटक जाते है। श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा हेतु चमोली पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर चारधाम यात्रा रुट डायवर्जन से संबंधित साईन बोर्ड स्थापित किए गए।
चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील है कि चमोली पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग पर लगाए गए चेतावनी, साइन बोर्ड पर ध्यान अवश्य दें तथा यातायात नियमों का पालन करें।