December 24, 2024 7:34 pm

December 24, 2024 7:34 pm

महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड महोदय ने श्री बद्रीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर की सम्पूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 12.05.2024 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) महोदय बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां वीआईपी हेलीपैड पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा उनका स्वागत किया गया। सेरिमोनियल ड्रेस में सजे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा राज्यपाल महोदय को शानदार सलामी दिए जाने पर महोदय द्वारा “गार्द जवानों” के टर्नआउट व शस्त्र कवायद की सराहना की गयी। राज्यपाल महोदय के मन्दिर परिसर में पहुँचने पर होमगार्ड के जवानों द्वारा मस्कबीन की धुन से उनका अभिवादन किया गया। श्री बद्रीनाथ मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर राज्यपाल महोदय द्वारा विश्व में सुख समृद्धि और जनकल्याण की कामना करते हुए श्री बद्रीनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बीच दर्शन के लिए पंक्ति में खड़े श्रद्धालुओं द्वारा भी उनके अभिवादन में जय बद्री विशाल के जयकारे लगाए गए, राज्यपाल महोदय द्वारा भी श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनकी सुरक्षित यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी गयी। जिलाधिकारी चमोली द्वारा राज्यपाल महोदय को श्री बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे विभिन्न चरणों के निर्माण कार्यों एवं आने वाले समय में होने वाले कार्यों की जानकारी दी गयी। इस दौरान बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेन्द्र पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक भूपेन्द्र धोनी सहित पुलिस, प्रशासन एवं मन्दिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश