सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 12/05/2024 को वादी निवासी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि मेरी नाबालिग पुत्री को 1.साहिब पुत्र 2.फरहान पुत्र इस्लाम 3.दानिस पुत्र इस्लाम द्वारा घर से जबरदस्ती उठाकर गाडी में ले जाने सम्बन्ध में दी जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपृह्ता की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 12/05/24 को आरोपी साहिब पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार को ग्राम सिकरौढा गांव के पास मसई कलां जाने वाले सडक मार्ग से पकड़ा गया व अपृहता को सकुशल बरामद किया गया।फरार आरोपियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
नाम पता आरोपी
1-साहिब पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार।
पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
2-उ0नि0 शहजाद अली
3-म0उ0नि0 किरन गुंसाई
4-हे0का0सुधीर चौधरी
5-हे0का0बृजपाल सिंह
6-का0 584 देवेद्र सिहनेगी
7-का0 ललित यादव
8- का0 1588 राहुल कुमार
9-रि0का0जयपाल सिंह