December 24, 2024 5:08 am

December 24, 2024 5:08 am

हरिद्वार पुलिस को मिल रही है लगातार चोतरफा कामयाबी।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनाँक 15.04.2024 को वादी आकाश पुत्र सत्यपाल निवासी आदर्श नगर रुडकी थाना कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार पर सूचना दी कि मेरी मो0सा0 संख्या यूके 07 डी0आर0 3703 को गंगा ब्रिज के पास माता मन्दिर के सामने से चोरी हो गयी है। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 324/24 धारा 379 भादवि व वादी गुलबाहर पुत्र सहीद निवासी ग्राम नन्हेडा थाना भंगवानपुर जिला हरिद्वार की मो-सा0 सं0 यूके 08 ए0डी0 0127 को विधायक कार्यालय रुडकी के पास से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 326/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जा रहे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है l उक्त क्रम में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर वाहन चोरी का अनावरण हेतु रवाना किया गया । जिसके क्रम मे कोतवाली रुड़की पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीबी फुटेज व मैन्युअल पुलिसिंग की मदद से एक आरोपी हरेन्द्र पुत्र भगीरथ निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुडकी को पकडा जिसके द्वारा बताया कि उसके द्वारा उक्त दोनो मो0सा0 को थाना क्षेत्र से दिनांक 14/05/24 उक्त स्थानो से चोरी किया गया था जिसको आरोपी द्वारा बी0एस0एम0 इन्जीनियरिंग काँलेज नगला इमरती में आम के बाग में छुपाया गया था।
व आरोपी द्वारा बताया गया कि एक मो0सा0 न0 यूके 08 एटी 7213 मेरे द्वारा दिनांक 10/05/24 को थाना गंगनहर क्षेत्र में बी0एस0एम0 कालेंज के पास से चोरी किया गया था व 02 अन्य मो0सा0 यू0के0 08 ए0सी0 3581, बिना नम्बर प्लेट इन्जन0 व चैसिंस नम्बर अस्पष्ट को रुडकी क्षेत्र से चोरी करना बताया गया व तेल खत्म होने पर लावारिस हालत में ढण्डेरा क्षेत्र में छोड दिया गया, जिनको पुलिस द्वारा लावारिस हालत में देख सुरक्षा दृष्टि से थाना पर लाकर दाखिल किया गया था, जिस पर उक्त पुलिस टीम के द्वारा ढण्डेरा क्षेत्र से मय मोसा0 के साथ पकड़ा गया।

नाम पता आरोपी
1- हरेन्द्र पुत्र भगीरथ निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुडकी जिला हरिद्वार।

बरामदगीः
1. 04 मो0सा0 स्पलेन्डर
2. 1 मो0 सा0बिना नम्बर प्लेट इन्जन0 व चैसिंस नम्बर अस्पष्टता

पुलिस टीम
1. आर0के0 सकलानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुडकी
2.उ0नि0 अकरम अहमद
3.हे0का0 नूर हसन
4.हे0का0 मनमोहन भण्डारी
5. का0 रंगमोहन
6.कां0 1331 अनिल शर्मा
7.कां0 960 रणवीर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *