सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिलाधिकारी से भीषण गर्मी साथ ही हिट वेव को देखते हुए छोटे बच्चो के स्कूलों को बंद कर गर्मियों के छुट्टियों की मांग की । सेठी ने जिलाधिकारी को अवगत करवाया कि बहुत से स्कूलों में भीषण गर्मी धूप में बच्चो को प्रेयर के लिए खड़ा किया जा रहा है कुछ स्कूलों में स्पोर्ट्स और खेलकूद के लिए धूप गर्मी में ग्राउंड में खिलवाया जा रहा है जिस कारण बच्चे बेहोश हो रहे है चक्कर खा कर गिर रहे है गर्मी बड़ने और हिट वेव के मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान भी जारी किए गए है जो छोटे बच्चो के स्कूलों में आने जाने और खेलकूद से उनकी जीवन शैली पर दुष्परिणाम डालेंगे इसलिए भीषण गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चो के स्कूलों को अभिभावक हित और बच्चो के हित में जरूरी है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,,अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता, भूदेव शर्मा रहे।