रूद्रनाथ पैदल मार्ग पर बिगड़ी श्रद्धालु की तबीयत, देवदूत बनकर पहुँचे जवान।
थाना गोपेश्वर को डायल 112 द्वारा सूचना दी गयी की रुद्रनाथ पैदल मार्ग पर पुंग बुग्याल के पास एक यात्री का स्वास्थ्य खराब है जो कि चलने में असमर्थ है। सूचना पर थाना गोपेश्वर से HG PC पुष्कर सिंह एवं HG नीरज सिंह तत्काल श्रद्धालु की सहायता हेतु रवाना हुए, दोनों जवान द्वारा ग्राम सगर से रूद्रनाथ पैदल मार्ग पर लगभग 07 किमी0 की दूरी पैदल चलकर श्रद्धालु अमित भट्ट पुत्र प्यारेलाल उम्र 29 वर्ष निवासी ऋषिकेश के पास पहुँचे जहां श्रद्धालु द्वारा बताया गया कि उनका शुगर लेवल बढने के कारण वे चलने में असमर्थ है। जवानों द्वारा श्रद्धालु को पीठ पर उठाकर व उसके पश्चात वैकल्पिक व्यवस्था से स्ट्रेचर बनाकर सड़क तक लाया गया, जिसके पश्चात 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उनको दिए प्राथमिक उपचार के कारण उनके जीवन को सुरक्षित होना बताया यात्री अब सकुशल हैं। श्रद्धालु द्वारा चमोली पुलिस आभार प्रकट किया।