सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.05.2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पंचपुलिया के पास से वाहन संख्या-UK-07-3196 मैक्स में अभियुक्त 1-लीलाधर पुत्र मोहन प्रसाद निवासी ग्राम कुमखोरी आदि बद्री थाना गैरसैंण जनपद चमोली उम्र 39 वर्ष व 2-वाहन चालक पंचम सिंह पुत्र स्वर्गीय मकर सिंह निवासी ग्राम सुगढ़ आदि बद्री थाना गैरसैंण जनपद चमोली उम्र 54 वर्ष को 03 पेटी अवैध अंग्रजी शराब व 02 पेटी बियर (गॉडफादर) परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0स0 22/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम –
1.उ0नि0 विजय प्रकाश
2.हे0का0 दान सिंह
3.का0 राकेश रड़वाल