December 23, 2024 11:04 pm

December 23, 2024 11:04 pm

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया ब्रीफ।

 

मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा आज दिनांक 03.06.24 को अम्बेडकर भवन गोपेश्वर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना ड्यूटी में पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बलों की ब्रीफिग ली गयी। जिसमें फोर्स को ब्रीफ करते हुए आपस में उचित सामंजस्य के साथ ड्यूटी करने, मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने, चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करने के साथ-साथ मतगणना के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा कर निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-

सुरक्षा की दृष्टि से बनाये गये तीनों कार्डन में आने-जाने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जायेगी। मतगणना परिसर में उन्ही व्यक्तियों को अन्दर आने दिया जाये जिनको जिला निर्वाचन अधिकारी द्धारा विधिवत पहचान पत्र उपलब्ध कराये गये हैं।

मतगणना परिसर उसके आप-पास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी।

 

प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई०कार्ड० चैक करेंगे।

 

मतगणना कक्ष में केवल निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना में लगे लोक सेवक, प्रत्याशी तथा उनके एजेंट ही प्रवेश करेंगे व किसी को भी ब्रीफ़ केस, ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप व अन्य ऑडियो व विडियो रिकॉर्ड करने वाले इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी तथा मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है।

 

ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर आस-पास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर लें, ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने व अतिरिक्त सावधानियां बरतने की हिदायत दी गयी।

 

मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल के आस-पास के क्षेत्र में यातायात के आवागमन को सुचारू रखने व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 

मतगणना हेतु नियुक्त सुरक्षाबल बल- पुलिस उपाधीक्षक-02, निरीक्षक-05, उप निरीक्षक पुरूष-23, उ0नि0महिला-04, अ0उ0नि0-09, मुख्य आरक्षी-60, आरक्षी-87, महिला कांस्टेबल-18, पीएसी-01 प्लाटून व डेढ सेक्शन, आईटीबीपी- 01 प्लाटून।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक राकेश रावत, उपजिलाधिकारी पोखरी कमलेश मेहता सहित मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *