December 24, 2024 6:54 pm

December 24, 2024 6:54 pm

पांच वर्षीय बच्चे के गायब होने से खड़खड़ी क्षेत्र में मचा हडकंप।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 03/06/2024 को चौकी खड़खड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि शाम को लगभग 19:00 बजे से एक 05 वर्ष का बच्चा घर से गायब है। बच्चे को तलाशने के लिए परिजन ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे।बच्चा चोरी की ओर इशारा कर रहे मामले में चौकी प्रभारी खडखड़ी संजीत कण्डारी द्वारा मातहत संग मौके पर पहुंचकर घर व आसपास के लोगों से जानकारी की तो जानकारी मिली कि 19:25 बजे तक लड़का घर के बाहर खेल रहा था लेकिन उसके बाद पता नही कहाँ गया। गली में लगे cctv कैमरे को चेक किया गया तो लड़का गली से बाहर जाता हुआ नही दिखाई दिया। तब चौकी प्रभारी खड़खड़ी द्वारा घर में पुनः परिजनों व स्थानीय लोगों के साथ घर मे गहनता से खोजबीन की गई तो लड़का घर की बैठक में सोफे के नीचे बैठा हुआ मिला पूछने पर बताया कि “मैं तो बच्चों के साथ छुपन छुपाई खेल रहा था” अपने लड़के को सकुशल एवं उसकी मासूमियत देखकर परिजनों को आंखों में खुशी के आँसू झलक???? पड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश