सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 05/6/24 को नंदन वन पार्क राजलोक कॉलोनी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, वहां के निवासियों द्वारा पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोंपकर प्रकृति बचाओ का संदेश दिया गया ।
कॉलोनी निवासी विपिन गुप्ता,विजय पाल, बालेंद्र निराला, सुरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से तापमान बढ़ रहा है,अगर इसी प्रकार तापमान बढ़ता रहा तो आने वाले समय में जीवन जीना दूभर हो जायेगा, प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास कम से कम 2 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए, वृक्ष न केवल हमें फल और पुष्प प्रदान करते हैं,
अपितु ये हमें निशुल्क ऑक्सीजन और छाया भी प्रदान करते है । वृक्ष कटान पर सख्त से सख्त कानून बनाए जाने की आवश्यकता है ।
महिलाओं में रश्मि गुप्ता, बीना गुप्ता और ललिता वर्मा ने कहा कि हमारा कार्य केवल वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि पौधा लगाने के बाद उसको सेवा की आवश्यकता भी होती है । प्रतिदिन पानी पौधे का ध्यान रखना होता है अन्यथा एक नर्सरी में पल रहे पौधे की दुर्दशा करने वाली बात हो जायेगी ।
आज के वृक्षारोपण में सुरेश चौहान,बालेंद्र निराला, विजय पाल,विपिन गुप्ता,अशोक प्रजापति,द्रोण त्यागी,अनिल कुमार, बीना गुप्ता,ललिता वर्मा,रश्मि गुप्ता,अंजली और बहुत सारे बच्चे उपस्थित रहे ।