सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 10 6.2024 को हरिद्वार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित चलाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम में शिव मूर्ति चौक से वाल्मीकि चौक पोस्ट ऑफिस,गुजरांवाला,चंडी चौक, ललतारों पुल के मध्य वन वे नियम के विरुद्ध चलने वाले ई- रिक्शा/ ऑटो विक्रम आदि वाहनों के विरुद्ध यातायात / सीपीयू पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें कुल 93 वाहनों के चालान किए गए जिसमें 14 वाहनों को सीज 35 वाहनों का कोर्ट तथा 44 वाहनों से 22000 रुपए का समन शुल्क वसूलते हुए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।