December 23, 2024 10:12 pm

December 23, 2024 10:12 pm

अग्निशमन यूनिट गोपेश्वर द्वारा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व होटलो में किया गया फायर रिस्क निरीक्षण

 

संस्थानों व होटलो में में कार्यरत कर्मियों दिया गया अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण

 

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर एल0एफ0एम0 प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट गोपेश्वर की टीम द्वारा जनपद के थराली क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम, एवं ग्वालदम स्थित कतिपय होटल का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात होटल मालिको को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया की अग्नि दुर्घटना के समय कर्मचारी ही प्रथम रिस्पांडर का कार्य करते हैं। अत: समय-समय पर कर्मचारियों को ड्रिल एवं अभ्यास कराया जाए। फायर सीजन दृष्टिगत अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने की हिदायत दी गयी। होटल मालिको को अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं मानक के अनुसार अग्निशमन उपकरणों को स्थापित करने हेतु अवगत कराया गया। तत्पश्चात होटलो में कार्यरत कर्मियों को फायर उपकरणों द्वारा आग बुझाने व उनके संचालन संबंधी प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *