December 23, 2024 10:12 pm

December 23, 2024 10:12 pm

ज्वालापुर पुलिस द्वारा 02शातिर चोरो को मय चोरी की बैटरी व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा के साथ धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 14/06/2024 को वादी भोला कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी मोहल्ला मालियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात गण द्वारा वादी के ई-रिक्शा से बैटरी दिनांक 07/06/2024 को घर के बाहार से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 520/2024 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक आशीष नेगी द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण/अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर कड़ी सुराग राशि पता रसी कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। मुखवीर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 15/06/2024 को 02अभियुक्तो 1-विष्णु कांत पुत्र अरुण तिवारी निवासी शिव विहार प्राचीन लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-समद पुत्र सनव्वर निवासी मोहल्ला हज्जावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को मय चोरी की ई-रिक्शे की 08 बैटरी व ई-रिक्शा के साथ रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गणों को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/34/ भा0द0वि व 41/102 सीआरपीएफ की बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त गण

1-विष्णु कान्त पुत्र अरुण कान्त तिवारी निवासी शिव विहार प्राचीन लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

2-समद पुत्र सनव्वर निवासी मोहल्ला हज्जावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदी का विवरण

1-04ई-रिक्शा की बैटरी नीले रंग

2-04ई-रिक्शा की बैटरी लाल रंग

3-घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा स0-UK08ER7868

पुलिस टीम

1-प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक आशीष नेगी

2-हे0का0हिमेश चंद्र

3-का01360 नरेंद्र राणा

4-का0890 हेमंत पुरोहित

5-का0716 वृजमोहन

6-का01394 ताजवर चौहान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *