चारधाम यात्रा मार्ग पर आमजन के बीच सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल बनाने के लिए चमोली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा या श्रद्धालु/पर्यटकों के साथ अभद्रता करने वाले तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 18-06-2024 को विनीत कुमार निवासी गांधीनगर थाना देहरी आन जिला रोहतास बिहार द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर सूचना दी गयी कि उनके व उनके साथियों के साथ जोशीमठ से ऋषिकेश की ओर जा रहे वाहन संख्या PB- 12-AH-2638 (स्प्लेंडर मोटर साइकिल) पर सवार तीन युवकों द्वारा गाली-गौलज व अभद्रता की गयी व हमारे द्वारा विरोध करने पर देख लेने की धमकी देकर ऋषिकेश की ओर भाग गये।
पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता व थाना क्षेत्रान्तर्गत के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उक्त मोटर साइकिल की पहचान कर तत्काल घेराबंदी करते तीनों युवकों 1.इंदरपाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांधीनगर यमुनानगर हरियाणा उम्र 26 वर्ष, 2.विक्रम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी यमुनानगर हरियाणा व 3.गुरुकमाल सिंह पुत्र जंगबहादुर निवासी हवेली कलां रुपनगर थाना सिटी पंजाब उम्र 27 वर्ष को चौकी हेलंग में रोककर कोतवाली जोशीमठ लाया गया। सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज व अभद्रता करने पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट व एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही कर 5000/-रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस टीम-
व0उ0नि0 संजय सिंह नेगी,अ0उ0नि0 मनोज पटवाल, हे0का0 सतीश रावत, हे0का0 मुकेश डुकलान, आरक्षी अरुण गैरोला, आरक्षी विनोद शाह।