सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 21 जून 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विद्यालय द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक आचार्य मंगल राम ने सभी आचार्यों एवं सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के योग करवाएं और उनसे होने वाले लाभों को भी बताया और यह कहा कि यदि हम प्रतिदिन योग करते हैं तो हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह योग दिवस का प्रारंभ सन 2014 में हुआ था और आज हम 10वां योग दिवस मनाने आ रहे हैं। योग करने से शरीर तो स्वस्थ होता ही है लेकिन हमारा मन भी स्वस्थ हो जाता है जिसके साथ ही हम अपने सभी कार्य सुचारू रूप से सफल कर पाते हैं ।योग करने से हमारा मन एकाग्र होता है और शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है ।कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, कमल सिंह रावत, अनुज कुमार, अमित कुमार, तिग्मांशु बडोनी, कुमारी राधिका शर्मा , श्रीमती नीलम पाल आदि उपस्थित रहे।